नमस्ते,
जनलोक प्रतिष्ठान की तरफ़ से अत्यंत महत्वपूर्ण सूचना , १७ मई २०१९ को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की और २ जून २०१९ को राज्यों और ज़िला कृति समितियों कीं मीटिंग हड़पसर, पुणे में संपन्न हुई।
यह मीटिंग सौ. सुनंदा क़दमजीं की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में उपाध्यक्ष श्री. आबासाहेब रुपनर, खजीनदार श्री. काशीनाथ चव्हाण और
सभी कमिटी मेम्बर्ज़, राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री. एस.टी. बनकर भी उपस्थित थे।
सभा में नीचे दिए हुए विषय पर गंभीरतासे चर्चा हुईं।
विषय:
१) जिन पीएसीएल निवेशकोंने मचुरिटी के बाद अपना अरिजिनल बॉंड पीएसीएल कंपनी में जमा करवाया हैं और उनके पास अभी सिर्फ़ पीएसीएल कंपनीने दिए हुए अक्नॉलेज्मेंट कि पर्ची हैं, वो निवेशक/ ऐसे निवेशक अपना क्लैम कैसे कर सकते हैं ?
२) जिन पीएसीएल निवेशकोंने पॉलिसी बॉंड दूसरे निवेशकोसे ख़रीदा हैं (Endorsement claims) ऐसे निवेशक अपना क्लैम कैसे कर सकते है ?
३) जिन निवेशकों को मचुरिटी के बाद पीएसीएल की तरफ़ से मचुरिटी चेक मिले थे, ऐसे चेक या तो बाउन्स हो गए अथवा पीएसीएल के हेड ऑफ़िस में जमा कर दिए हैं, ऐसे निवेशक अपना क्लैम कैसे कर सकते हैं ?
इसके उपरान्त बहूत सारे विषय हैं जिन पर सुप्रीम कोर्ट से ही मार्ग निकलेगा।
लेकिन, ऊपर दिए गए तीन विषयों को लोढ़ा कमिटी ने २० मार्च २०१९ को जनलोक प्रतिष्ठान के साथ हुई मीटिंग में सुप्रीम कोर्ट में लगाने के लिए कहा हैं।
उपरोक्त विषयों पर निवेशकों को न्याय दिलाने के लिए जनलोक प्रतिष्ठान कि तरफ़ से रिट पेटिशन ६४०/२०१६ के अंतर्गत IA दाख़िल करने का निर्णय हुआ हैं।
१५ जुलाई २०१९ के अंदर भारत के पीएसीएल निवेशकों कि तरफ़ से बहुत बड़ी संख्या में सही क्लैम तीनों विषयों पर अलग- अलग तरीक़े से चाहिए।
कोर्ट में लढ़ने के लिए आर्थिक सपोर्ट भी बहुत ज़रूरी हैं।
सभी कार्यकारिणी कि तरफ़ से निर्णय लिया गया हैं कीं, विषय क्र. १ से ३ के निवेशकोंने सुप्रीम कोर्ट में IA दाख़िल करने के लिए संबंधित अक्नॉलेज्मेंट रिसीट कि झेरॉक्स और KYC डॉक्युमेंट (पॅन कार्ड, फ़ोटो, कैन्सेल् चेक या पासबुक कि झेरॉक्स) और प्रति सर्टिफ़िकेट १००/- फ़ी, ऐसे सभी डॉक्युमेंट जनलोक प्रतिष्ठान के मुख्य कार्यालय में १५ जुलाई २०१९ तक जमा करने होगे। जो निवेशक इस क्लैम द्वारा जनलोक से जुड़ेगा उस निवेशक का क्लैम रिट पेटिशन ६४०/२०१६ के अंतर्गत सुप्रीम कोर्ट में दाख़िल होगा।
आप सब बहुत बड़ी संख्या में हमें सपोर्ट करेंगे ऐसी आशा हैं।
धन्यवाद।
जनलोक प्रतिष्ठान संघटना ,
जनलोक प्रतिष्ठान राष्ट्रीय कार्यकारिणी ,
*जनलोक प्रतिष्ठान सभी राज्य कृति समिति और
*जनलोक प्रतिष्ठान सभी ज़िला कृति समिति *
टिप- डॉक्युमेंट सबमिट करने के एक्सेल शीट साथ में जुड़े हैं।
Download XLS Click on link: Assigned
Download XLS Click on link: Bounce Checked
Download XLS Click on link: Acknowledgement