नमस्कार साथियो,
जनलोक प्रतिष्ठान महाराष्ट्र स्टेट महिला कृती समिती,पुणे जिल्हा कृती समिती आयोजित मीटिंग जबरदस्त सफल हुई। मीटिंग मै जनलोक संघटना के अध्यक्ष सुनंदाताई कदम मॅडम, उपाध्यक्ष रुपणवर सर, शिंदे मॅडम , बनकर सर, भोसले सर और जनलोक महाराष्ट्र महिला कृती समिती के अध्यक्ष कांचन मॅडम, उपाध्यक्ष भोंग मॅडम,पुणे जिल्हा कृती समिती के अध्यक्ष M.T. जाधव,उपाध्यक्ष पवार सर आदी इन सबकि उपस्थिती मै हुई.
मीटिंग मै कदम मॅडम ने ऑस्ट्रेलिया के जीत के बारे मै बताया.मीटिंग मै नीवेशको ने जनलोक को बडे पैमाणे से सपोर्ट किया. इस मीटिंग मै जनलोक ने positive जाणकारी दी.
जनलोक प्रतिष्ठान कि लीगल लढाई बडे जोरो से चल रहि है निवेशको के सहकार्य से निवेशको के हीत के लिये जनलोक ने ₹ 49100/- करोड का प्रपोसल दिया है. आगे कि प्रोसेस जल्द से जल्द हो इसलीये जनलोक प्रतिष्ठान और सभी कमिटी जी जान से अंतिम कस्टमर तक पैसा वापस मिले इसलीये प्रयास करेगी.
धन्यवाद
जनलोक प्रतिष्ठान महाराष्ट्र स्टेट महिला कृती समिती