• Privacy
  • Terms
  •   

मह्त्व्पुर्ण सुचना |  

नमस्कार साथियों...
जन्लोक प्रतिष्ठान के तरफ़ से आप सभी निवेशक एवं एजेन्ट को मह्त्व्पुर्ण सुचना जारी किया जा रहा है !
पिछले कुछ दिनों में pacl की प्रोपटी की कीमत दिन दिन बढ़ते चले जा रहे हैं 27000 जमीन (पेपर) की कीमत पहले 8500 हजार करोड़ की वेल्यु लगाई गई थी. लेकिन उसके बाद ये जमीन की वेल्यु 20000 करोड़ रुपये हुआ और फ़िर 21000cr.. 23000cr हुआ साथियो लेकिन जन्लोक प्रतिष्ठान ने सभी निवेशक क पक्ष रखते हुये
29/06/2018 R M LODHA कमेटि को लेटर लिखा जिसमे कमेटि को ये बताया कि इतने पैसे से लोगों का पुरा पैसा मिल नही सकता, तो जो खरिदार आया है उसे निवेशक का पुरी लाईब्लेटी लेनी होगी (pay till the last customer) नहीं तो लोढा कमेटि को इसकी जिम्मेदारी उठानी पढेगी
17/07/2018 जन्लोक प्रतिष्ठान के तरफ़ से R M LODHA की कमेटि को लेटर लिखा गया जिसमे जन्लोक प्रतिष्ठान ने कमेटि को कहा कि अगर कोई कम्पनी PACL निवेशको पुरी लाइब्लेटी की जिम्मेदारी नही उठायेगा तो PACL निवेशको की जिम्मेदारी जन्लोक प्रतिष्ठान लेने को त्यार है ! इस विषय पर चर्चा करने के लिए सभी खरीदार (4 कम्पनी) को कमेटि के ऑफ़िस 25/07/2018को बुलाया गया था लेकिन R M लोढा सर नहीं होने के कारण ये मीटिन्ग हुई लेकिन कोई LAST निर्णय नही हो पाया !
22/07/2018 को जन्लोक प्रतिष्ठान ने सभी अपने स्टेट कमेटि और जिला कमेटि को बुलाकर इस मुद्दों पर मंथन हुआ और सभी मेम्बर का जबर्दस्त समर्थन मिला और 23/07/2018 को जन्लोक प्रतिष्ठान के तरफ़ से 49100cr प्रापोजल दिया गया निवेशक की पुरी लाईब्लेटी को ध्यान में रखते हुये जन्लोक प्रतिष्ठान ने ये डिसिजन लिया है ,जिसकी जानकारी जन्लोक प्रतिष्ठान ने R M LODHA कमेटि को email और लेटर भेज के जानकारी दी है
जन्लोक प्रतिष्ठान संगठन पुनः पुरे भारत देश के सभी PACL निवेशको को विश्वश दिलाना चहता है कि आपका जमा पुन्जी सुरक्षित है और उसे हम लेके रहेंगे ,जिसके लिये आप सभी लोगों का सहयोग हमारे लिये मह्त्व्पुर्ण है ! धञ्वाद!

गणेश खान्ड्वे (सचिव)
जन्लोक प्रतिष्ठान संगठ्ना पुणे

Advertisements