जनलोक प्रतिष्ठाण सामाजिक संस्था , पुणे द्वारा आर्थिक सहायता हेतु सार्वजनिक अपील
जनलोक प्रतिष्ठाण सामाजिक संस्था , पुणे द्वारा आर्थिक सहायता हेतु सार्वजनिक अपील
जनलोक प्रतिष्ठाण सामाजिक संस्था , पुणे द्वारा आर्थिक सहायता हेतु सार्वजनिक अपील ।
जनलोक प्रतिष्ठाण सामाजिक संस्था पिछले 8 सालो से मा.सुप्रीम कोर्ट में 640/2016 केस के माध्यम से कानूनी लड़ाईं लड़ रहा हैं। यह लड़ाई देशभर के ६ करोड़ निवेशकों की ओर से लड़ी जा रही हैं। आज तक अदालती कार्यों पर होने वाले सभी खर्च निवेशकों ने संस्था को की हुई मदत के माध्यम से ही वहन किये गये हैं। किंतु आज मा. सुप्रीम कोर्ट में चल रहीं कानूनी लड़ाई को आगे ले जाने के लिए आर्थिक सहायता की आवश्यकता हैं। इससे पहले निवेशकों ने मदद/सहयोग किया था, इसलिए हम इस मुकाम तक पहुंच पाएँ हैं जहाँ जनलोक प्रतिष्ठाण ने फेडरल कोर्ट ऑफ ऑस्ट्रेलिया में कानूनी लड़ाई जीतने कि वजह से शुरू हुए पोर्टल के माध्यम से PACL निवेशकों को १७०००/- तक की राशी उनके अकाऊँट में जमा हो रहीं हैं। इसी तरह निवेशकों के आगे की समस्यायों के निवारण के लिए हमें यह कानूनी लड़ाई मा. सुप्रीम कोर्ट पूरी ताकद से लढ़नी पड़ेगी; इसलिए अब एक बार फिर आपके सहयोग कि आवश्यकता है। कोई भी गुमनाम donation स्वीकार नहीं किया जाएगा। दानकर्ता को संस्था की तरफ से रसीद दी जाएगी। 80G के तहत tax benefit के लिए आप इसका उपयोग कर सकते हैं। जो लोग रुचि रखते हैं उनसे अनुरोध है कि वे निम्नलिखित बैंक खाते में अपनी सहायता जमा करें। वित्तीय सहायता प्रदान करके निवेशक के आंदोलन में योगदान करें ।
बैंक विवरण नीचे दिए गए हैं -
बैंक का नाम : बैंक ऑफ इंडिया,
मांजरी, हडपसर, पुणे
अकाऊँट नंबर :
062410210000019
IFSC : BKID0000624
संपर्क नंबर :
१. सौ. सुनंदा बाळकृष्ण कदम, अध्यक्षा
(9823785405)
२. श्री. आबासाहेब भिमाजी रूपनर,
सचिव
(9011914172)
३. श्री. सचिन मदन कडलक, सह-सचिव
(8291251306)
टिपः Donor को आपना PAN Number एवं Aadhar card कि photo तथा donation किया हुआ screenshot ऊपर दिए हुए फोन नंबर के Whatsapp पर भेजना अनिवार्य हैं।
धन्यवाद!